Young Man Beaten To Death Over Dispute Over Standing In Line At Cng Pump In Greater Noida – Amar Ujala Hindi News Live

मृतक का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ग्रेटर नोएडा से सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इस दौरान हमलावरों से एक बच्चा युवक को छोड़ने के लिए गिड़गिड़ाता रहा लेकिन हमलावरों ने एक न सुनी। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-3 थाना इलाके में सोमवार की रात सीएनजी पंप पर लाइन में लगने को लेकर विवाद हो गया। इस पर फॉर्च्यूनर सवार तीन हमलावरों ने गाजियाबाद के अमन कसाना (22) की लाठी डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर दी।
इस दौरान अमन कसाना के साथ एक बच्चा भी था। वह हमलावरों के सामने हाथ जोड़ता रहा और गिड़गिड़ाता रहा कि अमन को छोड़ दें लेकिन हमलावरों का दिल नहीं पसीजा। पुलिस ने दो आरोपी अजय उर्फ अज्जू और उसके साथी ऋषभ को गिरफ्तार कर लिया गया है।
तीसरे आरोपी अंकुश की तलाश की जा रही है। आरोपियों की गाड़ी और खून लगा डंडा भी बरामद कर लिया है। जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद के गांव रिस्तल निवासी अमन कसाना सोमवार को गांव बिसरख में अपनी बुआ के यहां पर आया था।

Comments are closed.