Young Man Died After Falling From Roof In Sultanpur Sister-in-law Said Bhabhi Pushed Him Down – Amar Ujala Hindi News Live – Up:’बहू ने छत से दिया धक्का…’ बेटे की मौत पर चीखी सास, बोली
यूपी के सुल्तानपुर में शनिवार की रात छत से गिरकर युवक की मौत हो गई। घटना से घर में चीख पुकार मच गई। सास और ननद ने भाभी पर भाई को धक्का देने का आरोप लगाया। वहीं पत्नी का कहना है कि वह शराब पीकर आया था। नशे में गिर गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
