Young Man Died And One Injured In Truck Collision In Sonbhadra – Amar Ujala Hindi News Live उत्तरप्रदेश By On Jan 9, 2025 {“_id”:”677f6f4e9d2aadfb6700e1a7″,”slug”:”young-man-died-and-one-injured-in-truck-collision-in-sonbhadra-2025-01-09″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”सोनभद्र में दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, युवक के सिर के उड़ गए चिथड़े; मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} मौके पर मौजूद लोग – फोटो : अमर उजाला यह भी पढ़ें Ramadan 2025 Wishes: इन खूबसूरत मैसजेस के ज़रिए अपने दोस्तों… Mar 2, 2025 US Presidential Election: एशियाई अमेरिकी मतदाताओं के बीच हुआ… Sep 25, 2024 विस्तार सोनभद्र जिले में सोन नदी के पुराने पुल पर गुरुवार की सुबह दर्दनाक हादसा हुआ। इस दौरान एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वह अपने साथी आकाशदीप मौर्य के साथ बाइक से परीक्षा देने सिंदुरिया जा रहा था। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं दोस्त के साथ बाइक से जा रहा था युवक राबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के हिनौता चकरा निवासी सुधांशु यादव (19) पुत्र रामप्रवेश यादव बाइक से परीक्षा देने जा रहा था। उसके साथ आकाशदीप मौर्य पुत्र मनोज मौर्य, निवासी आमडीह, थाना राबर्ट्सगंज भी बाइक पर सवार था। सोन नदी के पुराने पुल के उत्तरी छोर पर पीछे से आ रहे तेज रफ्तार हाईवा ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में सुधांशु की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे बैठा आकाशदीप मौर्य बाल-बाल बच गया। वहीं मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर टक्कर मारने वाले ट्रक को बरामद कर लिया। वरिष्ठ उप निरीक्षक उमाशंकर यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है और घायल आकाशदीप का इलाज चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। यातायात व्यवस्था सुचारू है। पुलिस ट्रक चालक की पहचान कर रही है और मामले की जांच जारी है। Source link Like0 Dislike0 22063600cookie-checkYoung Man Died And One Injured In Truck Collision In Sonbhadra – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.