Young Man Died Before Reaching Hospital In Etah Who Came To Get Medicine For Gallbladder Stone – Amar Ujala Hindi News Live

अस्पताल (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के एटा में अवागढ़ थाना क्षेत्र के मीसा खुर्द निवासी एक व्यक्ति पथरी की दवा लेने मेडिकल कॉलेज आ रहा था। जैसे ही वह रोडवेज बस स्टैंड के पास बनी पुलिस चौकी के समीप पहुंचा। तभी वह गश खाकर गिर पड़ा और बेहोश हो गया। चौकी पर तैनात सिपाही राहुल व्यक्ति को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचा। जहां चिकित्सक ने उसको मृत घोषित कर दिया।
शीला देवी निवासी नगला हीरा थाना कोतवाली कासगंज ने बताया कि भाई रामरतन (45) काफी समय से उनके पास ही रह रहा है। पित्त की थैली में पथरी हो जाने की चलते, वह उपचार करने मेडिकल कॉलेज एटा आ रहा था। सिपाही राहुल ने बताया कि रामरतन चौकी के सामने आकर गश खाकर गिर पड़ा। यह देखकर मैं उसके पास पहुंचा तो वह बेहोश हो चुका था।
इसके बाद उसको उठाया और लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचा। जहां चिकित्सक ने उसको मृत घोषित कर दिया। परिजन को सूचना दी और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। सूचना मिलते ही मृतक रामरतन की बहन शीला देवी व अन्य परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए हैं।
बहन शीला देवी ने बताया कि रामरतन बचपन से हमारे ही यहां रह रहा था। यहीं पर पढ़ाई-लिखाई की थी और यहीं प्राइवेट नौकरी करता था। पिछले कुछ समय से पित्त की थैली में पथरी हो जाने की वजह से परेशान चल रहा था। मंगलवार को मेडिकल कॉलेज में जांच व उपचार कराने की कहकर घर से निकला था। मगर रास्ते में इस प्रकार की घटना हो गई और उसकी मौत हो गई।

Comments are closed.