Young Man Died In Collision With High-speed Vehicle In Etah Two Brothers Seriously Injured In Another Accident – Amar Ujala Hindi News Live

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के एटा में बुधवार सुबह तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। अन्य सड़क हादसे में दो भाई घायल हो गए। उनका मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है।
हादसा अवागढ़ थाना क्षेत्र के गांव चुरथरा चौराहे के समीप हुआ। यहां बुधवार की सुबह लगभग 5 बजे 50 वर्षीय व्यक्ति सड़क पर पैदल जा रहा था। वह सिकरारी गांव के पास पहुंचा, एक अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
वहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया। थाना प्रभारी कपिल कुमार ने बताया कि पहचान न हो पाने के कारण शव को मेडिकल कॉलेज स्थित पोस्टमार्टम गृह की मोर्चरी में रखवाया गया है।
अन्य हादसे में दो भाई घायल
वहीं, पिलुआ थाना क्षेत्र के बीननगर निवासी मनोज और उसका भाई प्रमोद कुमार गांव से किसी काम के लिए मंगलवार की देर शाम पिलुआ आ रहे थे। रास्ते में उनकी बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इसके चलते दोनों ही भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। यहां इनका उपचार चल रहा है।

Comments are closed.