
फिरोजपुर के विधानसभा हलके गुरुहरसहाए में मैदान में क्रिकेट खेलते समय एक नौजवान की दिल का दौरा पड़ने से पिच पर ही मौत हो गई । बताया जा रहा है कि नौजवान क्रिकेट खेल रहा था और वहां मैदान में खड़े दर्शक उनकी वीडियो बना रहे थे।
जैसे ही नौजवान हरजीत सिंह ने बल्ले से चौका मारा और सभी ने तालियां बजाई। उसके बाद वह पिच पर बल्ले के सारे बैठ गया । दूसरा खिलाड़ी भी उसके साथ बैठ गया।
दर्शकों ने सोचा कि शायद वह थक गया है। देखते ही देखते वह पिच पर गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसे अस्पताल ले जाया गया डॉक्टर ने भी उसको मृत घोषित कर दिया।

Comments are closed.