
Girl Student demo
– फोटो : AI Generated
विस्तार
मैनपुरी के करहल क्षेत्र के एक गांव की आठवीं की छात्रा का शोहदे ने जीना दुश्वार कर दिया है। छात्रा के अश्लील फोटो बना लिए हैं। विरोध पर छात्रा का तेजाब से चेहरा जलाने की धमकी परिजन को दे रहा है। पीड़िता की मां ने महिला आयोग की सदस्या से शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Comments are closed.