Young Man Injured In Road Accident Dies In Yamunanagar, The Deceased Worked In A Private Factory – Amar Ujala Hindi News Live

सांकेतिक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
यमुनानगर के बिलासपुर के कपालमोचन बस अड्डा के पास दुर्घटना में घायल हुए अहड़वाला निवासी कमलदीप की इलाज के दौरान मौत हो गई। बिलासपुर थाना पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया। गांव अहड़वाला निवासी सुरेश कुमार ने बताया कि उसका भतीजा 29 वर्षीय कमलदीप जगाधरी में प्राइवेट फैक्ट्री में नौकरी करता था। 27 जनवरी की शाम को वह फैक्ट्री से ड्यूटी कर बाइक से वापस लौट रहा था।

Comments are closed.