Young Man Kidnapped In Car For Not Repaying Loan Held Hostage Then Saved Himself This Way – Amar Ujala Hindi News Live

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा में उधार लिए 80 हजार रुपये नहीं चुकाने पर एक युवक को भगवान टाॅकीज से कार में अगवा कर लिया गया। इरादतनगर क्षेत्र के बंद पेट्रोल पंप में ले जाकर एक लाख रुपये की मांग की गई। युवक के इन्कार करने पर घर में बंधक बना लिया। रात में आरोपियों से बचकर युवक भाग निकला। सैंया थाना पुलिस को जानकारी दी। इस पर पीडि़त के घरवाले आ गए। उसे अपने साथ ले गए। अब मामले में थाना हरीपर्वत में तहरीर दी गई है। पुलिस जांच कर रही है।
Trending Videos
न्यू लॉयर्स कॉलोनी, न्यू आगरा निवासी अमन जैन ने बताया कि वह ई-कॉमर्स वेबसाइट से व्यापार करते हैं। जनवरी में उन्हें रुपयों की जरूरत थी। उन्होंने पीलाखार के परिचित कुछ युवकों से 80 हजार रुपये उधार लिए थे। जमानत के तौर पर अपने दोस्त की गाड़ी को गिरवी रख दिया था। मगर, वो 3 महीने बाद भी रकम नहीं चुका पाया। इस पर रुपये देने वाले युवक परेशान करने लगे।
उन्होंने अपने दोस्त की गाड़ी बेचने की बात की। युवक तैयार हो गए। 22 जुलाई को गाड़ी बिक्री के कागजात पर हस्ताक्षर कराने के बहाने आरोपियों ने उसे भगवान टाॅकीज बुलाया। बहाने से अपनी गाड़ी में बैठाने के बाद एक्सप्रेस-वे होते हुए इरादतनगर स्थित गांव डूडीपुरा में बंद पड़े पेट्रोल पंप में ले गए।
यहां पर बंधक बनाने के बाद एक लाख रुपयों की मांग की। बाद में एक मकान में ले गए। आरोपी रात में शराब पीने लगे। वह मौका पाकर भाग निकला। एक राहगीर की मदद से सैंया पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घरवालों को जानकारी दी। तब वह घर आ सका। अब पीड़ित ने थाना हरीपर्वत को तहरीर दी है।

Comments are closed.