Young Man Sitting Behind On Scooter Died After Hit By Pickup Truck In Varanasi – Amar Ujala Hindi News Live उत्तरप्रदेश By On Oct 29, 2024 यह भी पढ़ें IAS Transfer: नौकरशाही में बड़ा फेरबदल, राज्य में एक साथ हुए… Feb 9, 2025 ग्रह प्रवेश के लिए अंकिता लोखंडे ने बनाया हलवा Jun 12, 2022 {“_id”:”672087b65bfaf3f92203fe04″,”slug”:”young-man-sitting-behind-on-scooter-died-after-hit-by-pickup-truck-in-varanasi-2024-10-29″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”तेज रफ्तार का कहर: पहले स्कूटी में मारी टक्कर फिर युवक का सिर कुचलते हुए आगे बढ़ गया पिकअप, मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: प्रगति चंद Updated Tue, 29 Oct 2024 12:29 PM IST वाराणसी में तेज रफ्तार की कहर ने एक युवक की जान ले ली, जबकि उसका दोस्त घायल हो गया। घटना उस वक्त हुई जब स्कूटी सवार दो युवक जा रहे थे। इस दौरान पिकअप चालक ने टक्कर मार दी। जिससे एक युवक सड़क पर गिरा। पिकअप का पहिया उसके सिर को कुचलते हुए आगे बढ़ गया। युवक का फाइल फोटो – फोटो : अमर उजाला विस्तार सिटी रेलवे स्टेशन के पास तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने स्कूटी में टक्कर मार दी। टक्कर से स्कूटी पर पीछे बैठा हुआ युवक सड़क पर गिरा तो उसके सिर को कुचलते हुए पिकअप आगे बढ़ गया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई और स्कूटी चला रहा उसका दोस्त घायल हो गया। सूचना पाकर जैतपुरा थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं, पिकअप छोड़ कर आरोपी चालक भाग गया। यह है मामला सारनाथ थाना क्षेत्र के पैंगबरपुर निवासी पप्पू मौर्या के दो बेटों और एक बेटी में सबसे छोटा सत्यम (18) अपने दोस्त अवधेश के साथ खिड़की-दरवाजा बनाने का काम करता था। अवधेश के साथ वह काम के सिलसिले में स्कूटी से आदमपुर की ओर जा रहा था। दोनों नक्खी घाट से सिटी स्टेशन की ओर बढ़ रहे थे। सिटी स्टेशन के समीप तेज रफ्तार पिकअप ने स्कूटी में पीछे से टक्कर मार दी। सिर पर चढ़ा पिकअप का पहिया टक्कर से सत्यम सड़क पर गिर पड़ा और पिकअप का पहिया उसका सिर को कुचलते हुए आगे बढ़ गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पिता पप्पू मौर्य के अलावा मां पूनम और बहन शिवानी की हाल बेसुधों जैसी थी। हादसे में घायल अवधेश को इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जैतपुरा थानाध्यक्ष बृजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पिकअप को कब्जे में लेकर आरोपी चालक की तलाश की जा रही है। Source link Like0 Dislike0 17964400cookie-checkYoung Man Sitting Behind On Scooter Died After Hit By Pickup Truck In Varanasi – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.