Young Man Troubled By The Traffic Jam Climbed On The Roof Of The Mla Car Rishikesh Uttarakhand News – Amar Ujala Hindi News Live उत्तराखंड By On Oct 3, 2024 यह भी पढ़ें सौतेले पिता ने बॉलीवुड एक्ट्रेस को उतारा था मौत के घाट, मां… May 10, 2024 29 साल पहले रिलीज हुई थी DDLJ, काजोल को करवाचौथ पर आई फिल्म… Oct 20, 2024 {“_id”:”66fe49a1ac52841b330b2d32″,”slug”:”young-man-troubled-by-the-traffic-jam-climbed-on-the-roof-of-the-mla-car-rishikesh-uttarakhand-news-2024-10-03″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rishikesh: अचानक विधायक की कार की छत पर चढ़कर जोर-जोर से चिल्लाने लगा युवक, देखकर सकते में आए लोग”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} नवरात्र के पहले दिन जाम ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए। जाम से परेशान एक युवक ने यहां हंगामा शुरू कर दिया। युवक इस दौरान यहां से गुजर रहे विधायक के वाहन की छत पर चढ़ गया। विधायक की कार के छत पर खड़ा हुआ युवक – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं विस्तार नवरात्र के पहले दिन बड़ी संख्या में सुबह से ही श्रद्धालु पूजा अर्चना व स्नान के लिए त्रिवेणी घाट पहुुंचना शुरू हो गए थे। जिससे यहां दिन भर भीड़ रही। सुबह करीब साढ़े आठ बजे त्रिवेणी घाट चौकी के पास एक युवक अचानक एक कार की छत पर चढ़ गया और चिल्लाने लगा। जिससे वहां मौजूद लोग सकते में आ गए। कार पर विधायक की प्लेट लगी थी। हालांकि कार में केवल चालक ही सवार था। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं ये भी पढ़ें…Shardiya Navratri: चूहे-छिपकली से नवजातों को बचाने पूरी रात जागती हैं माताएं…राजधानी दून के अस्पतालों का हाल घटना से यहां जाम भी लग गया। जिससे यहां मौजूद अन्य लोगों को भी खासी दिक्कतें हुईं। पुलिस ने युवक को कार की छत से उतारा और चौकी ले आए। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक आरएस खोलिया ने बताया कि युवक मानसिक रूप से बीमार है। युवक के परिजन पूर्व में उसे चौकी भी लाए थे। Source link Like0 Dislike0 16321100cookie-checkYoung Man Troubled By The Traffic Jam Climbed On The Roof Of The Mla Car Rishikesh Uttarakhand News – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.