पंजाब के पठानकोट के हलका भोआ अधीन पड़ते गांव मंगियाल में एक युवक के साथ मारपीट और नग्न कर वीडियो भी बनाया। आरोपियों ने उसका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में रजत कुमार को कुछ लोग पीट रहे हैं और उसके बाद उसके कपड़े उतार कर उसे नंगा कर जलील किया। आरोपियों ने पीड़ित से रंजिश को लेकर यह सारा कांड किया।
