ललित कुमार कूलर चालू करने के लिए बिजली के बोर्ड में तार लगा रहा था। प्लग लगाते वक्त कूलर में करंट दौड़ गया। करंट की चपेट में आकर युवक अचेत होकर कमरे में गिर पड़ा।
युवक को अलीगढ़ के लिए रेफर कर दिया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

करंट लगने से युवक की मौत
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सासनी के गांव निनामई में 24 अगस्त की सुबह एक युवक कूलर के करंट की चपेट में आ गया। अचेत हालत में परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया।
22 वर्षीय ललित कुमार बघेल पुत्र प्रेमपाल सिंह 24 अगस्त की सुबह कूलर चालू करने के लिए बिजली के बोर्ड में तार लगा रहा था। प्लग लगाते वक्त कूलर में करंट दौड़ गया। करंट की चपेट में आकर युवक अचेत होकर कमरे में गिर पड़ा। कुछ देर बाद परिजन जब कमरे में पहुंचे तो वह घबरा गए। शोर सुन पड़ोसी भी मौके पर पहुंच गए।
युवक को अचेत हालत में एक निजी अस्पताल में ले गए। जहां से चिकित्सकों ने अलीगढ़ के लिए रेफर कर दिया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुन परिवार में मातम पसर गया।परिजन पुलिस को बिना सूचना दिए शव को ले गए। देर शाम को अंतिम संस्कार कर दिया।

Comments are closed.