Youth Dies In Accident In Phagwara Leg Cut After Creta Car And Bike Collision – Amar Ujala Hindi News Live

मृतक की फोटो और पुलिस के कब्जे में क्रेटा कार।
– फोटो : संवाद
विस्तार
पंजाब के फगवाड़ा में दर्दनाक हादसे में युवक की जान चली गई। हादसा इतना भयानक था कि युवक की एक टांग कटकर अलग हो गई। युवक बाइक पर सवार था। उसकी बाइक को एक कार ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद युवक जिंदा था और वह उठने का प्रयास भी करता रहा, लेकिन उसकी एक टांग कट चुकी थी।

Comments are closed.