Youth Festival Became Memorable Due To Tunes Of Soma Ghosh In Dav Pg College – Amar Ujala Hindi News Live – युवा महोत्सव:डीएवी पीजी कॉलेज में सोमा घोष के सुरों से यादगार हो गया कार्यक्रम, हर

डॉ. सोमा घोष
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
डीएवी पीजी कॉलेज में चल रहे युवा महोत्सव उड़ान में हर हर महादेव के उद्घोष के बीच डॉ. सोमा घोष ने अपनी प्रस्तुति से कार्यक्रम को यादगार बना दिया। कॉलेज के स्व. पीएन सिंह यादव स्मृति सभागार में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शास्त्रीय गायिका एवं पद्मश्री डॉ. सोमा घोष ने अपने सुरों से सबका मन मोह लिया। उन्होंने गजलों और गीतों के जरिये युवाओं से सीधा संवाद किया।

Comments are closed.