
युवक का अपहरण।
– फोटो : वीडियो ग्रैब
विस्तार
हरियाणा के झज्जर में एक युवक का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया गया। युवक के अपहरण का वीडियो भी सामने आया है। हालांकि पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए आरोपियों को धर दबोचा और युवक को सही सलामत उनके चंगुल से छुड़वा लिया। झज्जर के जलघर के पास बाइक सवार युवक के अपहरण करने वाले आरोपियों को पुलिस ने कुछ ही घंटे में पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपियों को सेक्टर-9 से पकड़ा और वहीं से पीड़ित को भी छुड़वाया। मामला आपसी रुपये के लेनदेन का निकला। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों की पहचान सचिन व विशाल के तौर पर हुई है। वहीं पीड़ित गौरव है।

Comments are closed.