Youth Was Beaten Up For Snatching A Bundle Of Bidis In Rohtak, He Died During Treatment, Six Arrested – Amar Ujala Hindi News Live

मृतक
– फोटो : संवाद
विस्तार
रोहतक में दुकान पर खड़े युवक से जबरन बीड़ी छीनने का विरोध करने पर उसे इतना मारा कि वह अधमरा हो गया और परिजन ने उसे पीजीआईएमएस में भर्ती कराया। जहां पर उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अब परिजन की शिकायत पर पुलिस ने मारपीट के मामले को हत्या में तरमीम करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना 30 नवंबर की रात को सिटी थानाक्षेत्र के बेरी रोड पर हुआ था।
पुलिस को दी शिकायत में दिलीप साहनी ने बताया कि वह मूलत: बिहार के समस्तीपुर स्थित मकसुदनपुर गांव का निवासी है और कच्चा बेरी रोड पर परिवार के साथ रहते हैं। उनका छोटा भाई राजेश साहनी 30 नवंबर को पास की दुकान पर बीड़ी लेने के लिए गया था। यहां पर चंदन नाम के युवक ने जबरन से उससे बीड़ी का बंडल छीनना शुरू कर दिया। इसका विरोध किया तो उसने अपने और साथियों को बुला लिया। इस दौरान आरोपी के तीन दो भाई भी आ गए और सभी ने बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया।

Comments are closed.