Youth Was Shot In Karnal Due To An Old Rivalry, Victim Had Come Out Of Jail Just Two Days Ago – Amar Ujala Hindi News Live

मौके पर पहुंची पुलिस
– फोटो : संवाद
विस्तार
करनाल में रंजिश के चलते हांसी रोड पर देर रात कार में सवार चार दोस्तों पर दूसरे पक्ष ने हमला कर दिया। इतना ही नहीं गोलियां भी चलाई। गनीमत रही किसी को गोली नहीं लगी। कार में सवार एक पीड़ित दो दिन पहले ही जेल से बाहर आया था। आरोपियों ने उसे सबक सिखाने के लिए ही उसपर हमला किया था। सूचना मिलने पर डीएसपी सहित पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।

Comments are closed.