Youths Attacked With Sharp-edged Weapons In Chandametacar Hit By Bike, Brutally Hit By Car – Madhya Pradesh News

चांदामेटा थाना
विस्तार
परासिया के चांदामेटा में रविवार-सोमवार की दरमियानी रात एक युवक पर जानलेवा हमला हुआ, जिसमें धारदार हथियारों से 28 बार वार किए गए। पीड़ित प्रिंस बुनकर इस हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे नागपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हमलावरों ने पहले घटना स्थल की रेकी की थी और फिर योजनाबद्ध तरीके से वारदात को अंजाम दिया।
सूत्रों के अनुसार, प्रिंस बुनकर और आरोपी युवकों के बीच पुरानी रंजिश थी। एक साल पहले प्रिंस ने चांदामेटा में एक युवक पर कटर से हमला किया था, जिसके कारण दोनों पक्षों के बीच तनाव चल रहा था। इस मामले में हाईप्रोफाइल परिवारों के पुत्रों के शामिल होने की खबरें सामने आई हैं, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने घटना की जांच के लिए विशेष टीम का गठन किया है।
पुलिस को जांच में परासिया के रावनवाड़ा क्षेत्र के कुछ युवकों के शामिल होने के संकेत मिले हैं। कई संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। इस हमले के बाद पूरे इलाके में भय और तनाव का माहौल है। फिलहाल पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुटी है।
पुलिस के मुताबिक, इस हमले के पीछे आपसी रंजिश की आशंका जताई जा रही है। घटनास्थल पर मिले सुरागों के आधार पर पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। वहीं, नागपुर में भर्ती घायल युवक की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है, जिससे पीड़ित के परिवार और स्थानीय लोगों में तनाव व्याप्त है।

Comments are closed.