Youths Were Dancing On Roof Of Car After Drinking Alcohol In Mussoorie Police Challan – Amar Ujala Hindi News Live

युवकों ने गाड़ी की छत पर किया डांस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुड़दंग करने वालों से स्थानीय लोग परेशान हैं। मसूरी टिहरी मार्ग पर कुछ युवक शराब पीकर गाड़ी पर खड़े होकर डांस कर रहे थे। जिसके चलते पुलिस ने युवकों को डांट लगाई और उनका चालान भी कर किया। यात्री मध्यप्रदेश के बताए जा रहे हैं।
टिहरी बाईपास रोड, लंढौर-टिहरी मार्ग स्थित हवाघर सहित कई चौक-चौराहों पर शराब पीकर अक्सर लड़ाई-झगड़ा होता है। मसूरी-टिहरी मार्ग मंकी बैंड के निकट पर्यटक शराब पीकर हुड़दंग मचाते हैं।
Uttarakhand: प्रदेश में भूस्खलन से 245 सड़कें बंद…सीएम धामी ने दिया दो दिन में खोलने का अल्टीमेटम
नशे में कार दौड़ाते हैं। नगर पालिका रोड, पिक्चर पैलेस चौक और कैमल बैक रोड पर शाम ढलते ही शराब पीने वालों का जमघट लग जाता है। निवर्तमान सभासद प्रताप पंवार ने बताया वुडस्टॉक स्कूल के निकट नगर पालिका ने 22 लाख रुपये की लागत से पर्यटकों की सुविधा के लिए हवाघर बनाया है।
यहां शराबियों का अड्डा बना है। शहर कोतवाल अरविंद कुमार चौधरी ने बताया कि हुड़दंग की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचती है और कार्रवाई की जाती है।

Comments are closed.