Youtuber Jasbir Singh: Youtuber Jasbir Singh Arrested On Charges Of Spying For Pakistan – Amar Ujala Hindi News Live

जासूसी के आरोप में पकड़े गए गांव महलां निवासी जसबीर सिंह के यूट्यूब चैनल जान महल के एक मिलियन सबस्क्राइबर हैं। उसके हर वीडियो पर लाखों लाइक्स आते हैं। उसके ज्यादातर वीडियो खाने पीने और बच्चे के साथ हैं। हालांकि चैनल पर पाकिस्तान सर्च करने पर उसका एक वीडियो आता है जिसमें वह ज्योति मल्होत्रा के साथ दिख रहा है। ज्योति मल्होत्रा को पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया था। सूत्रों के अनुसार, ज्योति मल्होत्रा से पूछताछ के दौरान भी जसबीर का नाम सामने आया था। दोनों तीन-तीन बार पाकिस्तान जा चुके हैं।

Comments are closed.