Airtel-Tata Merger : भारती एयरटेल और टाटा ग्रुप में चल रही बातचीत, इस बड़े बिजनेस का हो सकता है मर्जर
Airtel-Tata Merger : देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी भारती एयरेटल और टाटा ग्रुप के बीच DTH बिजनेस के मर्जर को लेकर बातचीत चल रही है। एयरटेल ने बुधवार को इस खबर की पुष्टि की है। एक एक्सचेंज फाइलिंग में एयरटेल ने कहा, “हम यह बताना चाहते हैं कि भारती एयरटेल लिमिटेड और टाटा समूह द्विपक्षीय बातचीत कर रहे है। इसमें एयरटेल की सहायक कंपनी भारती टेलीमीडिया लिमिटेड और टाटा प्ले लिमिटेड के तहत टाटा समूह के DTH बिजनेस के मर्जर के लिए संभावित ट्रांजेक्शन का पता लगाया जा रहा है।”
एयरटेल के पास होगी बहुमत हिस्सेदारी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह सौदा शेयर स्वैप के रूप में होने की उम्मीद है, जिसमें एयरटेल बहुमत हिस्सेदारी (52-55 प्रतिशत) हासिल करेगा। जबकि टाटा प्ले के शेयरधारक, जिसमें टाटा संस और वॉल्ट डिज़्नी शामिल हैं, जॉइंट वेंचर में 45-48 प्रतिशत हिस्सेदारी बनाए रखेंगे। इस मर्जर से एयरटेल को अपने ब्रॉडबैंड और एंटरटेनमेंट बिजनेस का विस्तार करने में मदद मिलेगी। इससे टेलीकॉम, ब्रॉडबैंड और डीटीएच सेवाएं एक साथ ऑफर की जा सकेंगी। भारती टेलीमीडिया के तहत संचालित एयरटेल डिजिटल टीवी को टाटा प्ले के 1.9 करोड़ घरों और उसके 5 लाख ब्रॉडबैंड ग्राहकों तक पहुंच प्राप्त होगी।
3.5 करोड़ हो जाएगा कस्टमर बेस
विलय के बाद नई इकाई का संयुक्त ग्राहक आधार 3.5 करोड़ होगा। इसका वित्त वर्ष 2024 का राजस्व 7,000 करोड़ रुपये से अधिक होगा। एयरटेल और टाटा प्ले दोनों के डीटीएच बिजनेसेज का मूल्य 6,000-7,000 करोड़ (प्रत्येक) आंका गया है। यह संभावित विलय भारत के मीडिया क्षेत्र में रिलायंस-डिज़्नी मर्जर के बाद एक और बड़ा डेवलपमेंट होगा। रिलायंस-डिज़्नी मर्जर में स्टार इंडिया और वायाकॉम18 जियोस्टार के तहत एक साथ आ गए हैं। यह देश की सबसे बड़ी मीडिया कंपनी है।

Comments are closed.