Delhi :सफदरजंग में पहली बार लाइव रोबोटिक किडनी ट्रांसप्लांट, इससे 20 देशों में डॉक्टरों को मिला प्रशिक्षण – Delhi: Live Robotic Kidney Transplant For The First Time In Safdarjung

अस्पताल में डॉक्टर और छात्र…
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सफदरजंग अस्पताल में पहली बार लाइव रोबोटिक किडनी ट्रांसप्लांट किया गया। इस प्रत्यारोपण को दुनियाभर के 52 मेडिकल कॉलेजों व 20 देशों में छात्र डॉक्टरों ने प्रशिक्षण के लिए एमएमसी पोर्टल पर लाइव देखा। इस वेब कास्टिंग को दुनियाभर के 20 देशों के 2198 यूरोलॉजिस्ट ने देखा।
इस बारे में यूरोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. अनूप कुमार ने बताया कि यह देश के किसी सरकारी अस्पताल में पहला लाइव रोबोटिक किडनी ट्रांसप्लांट है। प्रशिक्षण के लिए किए गए इस लाइव रोबोटिक ट्रांसप्लांट के बाद मरीज की हालत बेहतर है। प्रत्यारोपण के बाद कुछ घंटों के बाद मरीज ने 400-500 एमएल यूरिन पास किया।
इस सफलता के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने सफदरजंग अस्पताल को बधाई देते हुए कहा कि भारत की स्वास्थ्य सेवा रोबोटिक्स के शिक्षण और प्रशिक्षण में विश्व नेता के रूप में उभर रहा है। पहली बार केंद्र सरकार के सफदरजंग अस्पताल में रोबोटिक रीनल ट्रांसप्लांट को किया गया। इसे दुनियाभर के 52 मेडिकल कॉलेजों और 20 विभिन्न देशों के छात्रों ने एनएमसी पोर्टल पर लाइव देखा।
यह हमारे डॉक्टरों के प्रौद्योगिकी का शानदार उपयोग का उदाहरण है। बता दें कि इससे पहले डॉ. अनूप वर्मा लाइव सर्जरी का विश्व रिकार्ड बना चुके हैं। उन्होंने अभी तक 205 से अधिक लाइव सर्जरी की है।
Comments are closed.