Kannauj: On The Pretext Of Nawab, Subrat Gave A Statement Against Akhilesh Yadav – Amar Ujala Hindi News Live – Kannauj:नवाब के बहाने सुब्रत ने अखिलेश पर बोला हमला, कहा
Kannauj: नवाब के बहाने सुब्रत पाठक ने अखिलेश यादव पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अयोध्या में दुष्कर्म का आरोपी मुसलमान था तो सपा ने उसके समर्थन में बयान दिया। यहां आरोपी हिंदू है तो पार्टी पल्ला झाड़ रही है।
सुब्रत पाठक व अखिलेश यादव
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव के खिलाफ हुई कार्रवाई और उसके बाद सपा की ओर से पल्ला झाड़ने के मुद्दे को भाजपा ने लपक लिया है। यहां के पूर्व सांसद सुब्रत पाठक ने नवाब सिंह यादव का नाम लेकर अखिलेश यादव पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि छात्रा को अपन कॉलेज में नौकरी का लालच देकर बुलाना और उसके साथ दरिंगदी करना यह दर्शाता है कि समाजवादी पार्टी के नेताओं का असली चेहरा क्या है।
कहा कि समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव यह स्पष्ट करें कि अब पल्ला झाड़ने से पहले निष्कासन की कार्रवाई कब की गई थी। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान नवाब सिंह यादव यहां शहर के बोर्डिंग ग्राउंड में हुए इंडी गठबंधन की रैली में मंच पर किस हैसियत से मौजूद था। सभी लोग जानते हैं कि नवाब सिंह यादव ने अखिलेश यादव के लिए घूम-घूमकर वोट मांगे थे। कहा कि सपा के पल्ला झाड़ने से हकीकत बदलने वाली नहीं है।
Comments are closed.